Contents
उदयपुर। निंबार्क कॉलेज में विप्र (सर्व ब्रामण) समाज द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 280 यूनिट का रक्तदान हुआ। साथ ही विप्र समाज का संगठन, विप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सर्व समाज के लिये एक शानदार पहल करते हुए मोक्ष रथ व शव फ्रीजर का लोकार्पण विप्र समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मावली विधायक श्री धर्मनारायण जोशी, महंत रास बिहारी जी, अस्थल मंदिर व विप्र के गणमान्य साथियों के द्वारा किया। वीसीसीआई के अध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि जनमान्य के लिए मोक्ष रथ ओर शव फ्रीजर की सेवाएं लेने के लिए मोबाईल नंबर 8949458973, 9414159412, 9214688612 पर संपर्क कर सकते है। सभी विप्र समाज के लिये गौरव की बात है। मेनारिया ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री दयाशंकर पानेरी ने मौजूद सभी विप्र बंधु साथियों की मौजूदगी पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए आभार माना।